फिरोजाबाद दिनांक 09.08.2021 को प्रधानमत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर महिला चिकित्सालय में विधायक फ़िरोज़ाबाद श्री मनीष असीजा जी द्वारा फीता काट के उद्घाटन किया
दिनांक 9 अगस्त कोप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान_ मनाया जाएगा जिसमें प्रत्येक गर्भवती महिलाओं का द्वितीय व तृतीय तिमाही में कम से कम एक बार इस पीएमएसए दिवस पर एमबीबीएस एवं गायनोलॉजिस्ट की देखरेख में एक ANC जांच होना आवश्यक है एवं हिमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुपिंग, यूरिन टेस्ट, एचआईवी ,वीडीआरएल, इत्यादि जांचें करा कर एचआरपी चिन्हित कराना जिससे कि मातृ मृत्यु दर में गिरावट लाई जा सके।

डा0 प्रेरणा जैन, विभागाध्यक्ष (एम.एस.)
डा0 कनुप्रिया एस.आर. (एम.एस.)
डा0 मंजू भारती, एल.एम.ओ.
डा0 साधना राठौर, अल्ट्रासोनोग्राफी
डॉ की टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं के टेस्ट, परामर्श, दवा वैक्सिनेशन करा गया

मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका
जिला महिला चिकित्सालय
फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh