उत्तर प्रदेश में 9 जिलों के कप्तान बदले गए
प्रदेश सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों का देर रात किया तबादला
आईपीएस दिनेश कुमार पी एसएसपी गोरखपुर से एसपी पीलीभीत बनाए गए।
आईपीएस विपिन टांडा एसपी बलिया से एसएसपी गोरखपुर बनाए गए।
आईपीएस राजकरण नैयर डीजीपी मुख्यालय से एसपी बलिया बनाए गए।
आईपीएस अंकित मित्तल एसपी चित्रकूट से एसपी रामपुर बनाए गए।
आईपीएस अविनाश पांडे चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज से एसपी उन्नाव बनाए गए।
आईपीएस नीरज कुमार जादौन एसपी हापुड से SP बातपथ बनाए गए ।
आईपीएस निखिल पाठक अप्पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर से एसपी ललितपुर बनाए गए।
आईपीएस दीपक भूकर अपर पुलिस आयुक्त कानपुर नगर से पुलिस अधीक्षक हापुड़ बनाए गए।
आईपीएस धवल जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार प्रयागराज से एसपी चित्रकूट बनाए गए।
आईपीएस सुरेश राव एक कुलकर्णी एसपी उन्नाव से पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना लखनऊ भेजे गए।
आईपीएस शगुन गौतम एसपी रामपुर से पुलिस अधीक्षक अधिष्ठान भेजी गई।
आईपीएस राठौर किरीट के हरिभाई एसपी पीलीभीत से एसपी एलआईयू आगरा भेजे गये।
आईपीएस अभिषेक सिंह एसपी बागपत एसपी एटीएस लखनऊ बनाए गए ।
आईपीएस प्रमोद कुमार एसपी ललितपुर एसपी लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी मुख्यालय भेजे गए ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh