फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब द्वारा आगामी 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सात दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि आगामी 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रमों में जनपद के सभी प्रतिभागी देशभक्ति विषय पर प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा को निखारने का कार्य करें। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय कार्यक्रमों का प्रारम्भ नौ अगस्त को सांय चार बजे से वर्चुअल वेबिनार से होगा। तदुपरांत 10 अगस्त को वर्चुअल पोस्टर प्रदर्शन, 11 को वर्चुअल भाषण प्रतियोगिता, 12 को वर्चुअल सलामी, 13 को वर्चुअल गीत प्रतियोगिता, 14 को वर्चुअल शपथ एवं 15 अगस्त को वर्चुअल रैली का कार्यक्रम जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय से सम्पन्न किए जाएंगे। प्रतिभागियों को इ-प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। जनपद के प्रतिभागी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने या किसी अन्य जानकारी के लिए 9058885668 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh