फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर के कबीरनगर मोहल्ला खेडा क्षेत्र का ,जहा रविबार की दोपहर 30 बर्षीय सुशीला नामक महिला को झुलस गई ,आरोप है किरायेदार भोला उसकी पत्नी शीला ओर सुशीला देवी नामक महिला के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था ,जिसके चलते जिंदा आग के हवाले कर दिया ,जिसको उपचार के लिये फ़िरोज़ाबाद के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है ,महिला की हालत नाजुक होने पर आगरा मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर किया है ,वही मोके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट है ,बताया जाता है आरोपी किरायेदार कई बार मारपीट की घटना को अंजाम दे चुका है
About Author
Post Views: 331