फ़ीरोज़ाबाद। 08 अगस्त| जनपद में मुहर्रम कार्यक्रमो का मुख्य केन्द्र प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा (मुहल्ला इमामबाड़ा) में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा मुहर्रम कमैटी व मुहर्रम इन्तजामिया कमैटी के मुख्य पदाधिकारियो ने कार्यक्रमो के सम्बंध में विचार विमर्श किया| बैठक की अध्यक्षता शाही बड़ा इमामबाड़ा कमैटी के जनरल सेक्रेट्ररी व शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने की|
बैठक में सर्वप्रथम मुहर्रम इन्तजामिया कमैटी के अध्यक्ष दिलशाद अली राजू ने कहा कि जनपद में मुहर्रम कार्यक्रमो व ताजियेदारी का मुख्य केन्द्र बिन्दु प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा है, जहाँ समय रहते व्यवस्थाऐ किया जा बेहद जरूरी है| प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा जनपद का इक मात्र ऐसा प्राचीन धार्मिक स्थल है जहाँ मुहर्रम माह की 7वीं तारीख पर परम्परागत तरीके से महिलाओ, बच्चो व वृद्धजन अकिदतमंदो द्वारा मेंहदियाँ चढ़ाए जाने की रस्म होती है, जहाँ अकिदतमंद अष्टधातुओ से बने मुगलकालीन अलमों की जियारत कर मन्नतें माँगते हैं तथा मुहर्रम की 9वीं तारीख पर परम्परानुसार जनपद का भव्य व प्रसिद्ध सबसे बड़ा ताजिया जियारत को रखा जाता है| जहाँ पर जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन जल्द से जल्द व्यवस्थाऐं कराए|
मुहम्मद उमर फारूक ने कहा कि साठ फुटा रोड की लिंक गलियो में बरसात के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है जबकि साठ फुटा रोड व कश्मीरी गेट काफी व्यस्त क्षेत्र है तथा कई ताजिये व अलम रखे जाते है जहाँ साफ-सफाई भी सुचारू नही है| जगह-जगह स्ट्रीट लाईटे खराब पड़ी है जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन हर वर्ष अच्छी व्यवस्था कराता है परन्तु नई आबादी क्षेत्र में सड़क-खरंजे तो दूर सफाई व्यवस्था भी निरन्तर नही होती| अलमदार मुहम्मद राजू ने कहा कि साठ फुठा रोड से लगी कश्मीरी गेट की गलीयो की हालत बद से बदतर बनी हुई है| कशमीरी गेट का प्रमुख शेखू चौराहा जो नई आबादी का मुख्य कार्यक्रम स्थल है, जहाँ पर कोई व्यवस्था नही है|
बैठक को सम्बोधित करते हुए शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने कहा कि शाही बड़ा इमामबाड़ा के साथ ही शहर के मुख्य कार्यक्रम स्थलो पर व्यवस्थाओ के सम्बंध में आला अधिकारियों से लगातार बात की जा रही है ताकि किसी भी ताजियेदार, अलमदार व जायरिनो को समस्या से ना गुजरना पड़े| इसके साथ ही शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने कहा कि कोविड-19 व डेल्टा वेरिएंट के खतरे को देखते हुए व इससे बचने के लिये मुहर्रम पर किसी किस्म का जुलूस आयोजन नही किया जायेगा, प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा में शासन व प्रशासन की गाईडलाइन व आदेशो के अनुक्रम में ही समस्त आयोजन किऐ जाएगे| सभी ताजियेदार व अलमदार शासन की गाईडलाइन पर अमल करें|
शाही बड़ा इमामबाड़ा कमैटी के अध्यक्ष सैय्यद मुसर्रत अली व कमैटी प्रबंधक सैय्यद मु.रजा अली ने प्रशासन से माँग करते हुए कहा है कि प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा के साथ ही शहर के प्रमुख कार्यक्रम स्थल व नई आबादी क्षेत्र में सड़क मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई व चूना छिड़काव व्यवस्था की जाऐ तथा बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटे चालू की जाऐ| इस दौरान दिलशाद अली राजू, कमर आलम साबरी, खालिद जमाल सिद्दीकी, मुहम्मद उमर फारूक, अकरम खान, इमरान मुस्तफा, हसीन खान, आरिफ खान, मिर्जा जीशान बेग, नवेद अली, जावेद अली, जफर आलम, मु. राजू, अखलाक खान, जमशेद अली, शाहफराज़ अली, वसीम अहमद, शाहकार अली व शाहरूख अली मौजूद रहे|