फ़िरोज़ाबाद में सुबह बाबा नाती मंदिर को जा रहे थे तभी बालू भरे ट्रक ने दोनो को रौंद दिया जिसमें नाती की मौत हो गयी बाबा घायल हो गए घायल को पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया मृतक को पोस्टमार्टम को भेज दिया
फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद नगर के एटा रोड पर बाबा जितेंद अपने नाती नैतिक के साथ मंदिर आये मंदिर से टहलने थोड़ा आगे बड़े तभी बालू भरे ट्रक ने तेजी और लापरवाही से टक्कर मार दी जिससे नाती नैतिक ट्रक के पहिया के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी बाबा घायल हो गए ट्रक चालक ट्रक को खड़ा छोड कर भाग गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा घायल बाबा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया ट्रक को कब्जे में ले लिया है
About Author
Post Views: 385