भारतीय सवर्ण संगठन ने मनाया काला दिवस, निकाली बाइक रैली
हरी झंडी दिखाकर किड्स कॉर्नर स्कूल प्रबंधक डॉ मयंक भटनागर ने किया शुभारम्भ
सवर्ण आयोग गठन की उठाई आवाज, डीएम कार्यालय पर दिया ज्ञापन
संगठन प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय ने किए विचार व्यक्त
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण संगठन कई संगठनों के प्रमुख नेताओं संग सुहागनगर स्थित परशुराम पार्क में मंडल आयोग की सिफारिशों के विरोध में 386 छात्र-छात्राओं ने जो आत्मदाह किया उनकी याद में काला दिवस मनाया गया। उनको याद कर नमन किया गया। इसके साथ ही किड्स कॉर्नर स्कूल प्रबंधक डॉ मयंक भटनागर व कल्पना राजौरिया ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली का शुभारम्भ किया-रिपोर्ट लकी शर्मा जर्नलिस्ट आज हिन्दी दैनिक
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
इसके साथ ही संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि बताया कि हमारा संगठन प्रतिवर्ष की भांति आठ अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाते हैं तो हम लोग मंडल आयोग की सिफारिशों के विरोध में 386 छात्र-छात्राओं ने आत्मदाह किया था, उनकी याद में यह दिन काला दिवस के रूप में मनाते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं हे प्रभु उनको अपने चरणों में स्थान दें। सवर्णा के ऊपर अत्याचार करने के लिये जो कानून बन रहे हैं उनको वंचित किया जाता है मुख्य धारा से अलग किया जाता है उन लोगों के लिये भी ऐसे कानून बने जो बराबरी के हो। इसलिए काला दिवस मनाने के साथ ही मोटरसाइकिल रैली निकाल रहे हैं जो डीएम कार्यालय तक जायेगी जहां पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सवर्ण आयोग गठन की मांग व सभी अधिकारों की बात करते हुये ज्ञापन देंगे। रैली में सभी समाज के लोग शामिल रहे-रिपोर्ट लकी शर्मा जर्नलिस्ट आज हिन्दी दैनिक
🕺🕺🕺🕺🕺🕺🕺🕺🕺