फिरोजाबाद : आसफाबाद निर्माणाधीन रेलबे ओवरब्रिज के कार्य में आरही रुकावटों को दूर करने की कवायत में आज सेंट्रल इम्पावई कमेटी दिल्ली, की टीम जिसके चेयरमैन सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जयकरन, सचिव अमरनाथ शेट्टी, सदस्य महेंद्र व्यास व ईडी, एन.राव, व सदर विधायक मनीष असीजा, ने आसफाबाद रेलवे पुल का निरीक्षण किया।
लगातार आरहे अवरोधों, मकान-दुकान व टीटीजेड क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के मार्ग पर पढ़ने वाले तैतीस पेड़ों को हटाने के संबंध में माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में गठित सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी के द्वारा निरीक्षण किया गया है।
ओवरब्रिज के रास्ते में पढ़ने वाले पेड़ों के कारण आने वाली बाधा के विषय में गहन मंथन करते हये समाधान निकाला गया। विधायक ने कमेटी को रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की आवश्यकता और क्षेत्रीय नागरिकों को होने वाली तकलीफों से अवगत कराया, साथ ही बताया इस पुल से होकर सीधा लखनऊ दिल्ली एक्सप्रेसवे पर पहुंचा जा सकेगा।

स्थानीय जनता ने की विधायक के जज्बे की तारीफ :

मूसलाधार बरसात, में कमेटी के साथ ब्रिज के निर्माण में आरही बाधाओं पर चर्चा की, विधायक असीजा, रात आश्वासन समिति की बैठक, लखनऊ में थे। लौटते समय घर पहुंचने से पूर्व पुल निर्माण कार्य प्रगति देखने व कमेटी को निरीक्षण करने पहुंचे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh