फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गो प्रकोष्ठ की टीम द्वारा जिला उपाध्यक्ष नरेश शंखवार के नेतृत्व में शनिवार को करबला गली नं.10 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। जिसमें पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
हिंदूवादी नेता प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. हृदेश शर्मा ने कहा पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जिला रहिमन नगर के शहर भोग शरीफ के कट्टरपंथियों द्वारा अल्लाह हो अकबर के नारे लगाते हुए भगवान श्रीगणेश के मंदिर को तोड़कर आग लगा दी गई। मंदिर के अंदर विराजमान देवी देवताओं की मूर्ति को खंडित कर दिया गया। पाक के पीएम इमरान खान व सरकार की शह पर वहां पर रह रहे हिंदू परिवार के साथ अमानवीय व्यवहार करके उनके ऊपर अत्याचार कर रहे हैं। हिंदू बहन बेटियों के साथ जबरदस्ती धर्मांतरण कराकर उनके साथ निकाह कर रहे हैं। अभी हाल में सिंधु प्रांत में 60 हिंदू परिवारों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। जिसका एक वीडियो जारी हुआ। जिनमें इन्हें कलमा पड़ती दिखाया गया है। जबकि पाक पीएम इमरान खान कोई ऐसा मंच नहीं छोड़ते है जहां पर वह भारत में रह रहे अल्पसंख्यक की सुरक्षा के संबंध में बात ना उठाएं। हर मंच पर पहुंचकर कहते है भारत में मुसलमान सुरक्षित हैं। जबकि पाक में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के बारे में जो मान भी नहीं खोलता है। इसकी ऐसी छोटी हरकतों को भारत सरकार इंटरनेशनल मंच पर उठा पाक में हिंदुओं के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार व धर्मांतरण के बारे में बताएं। जिससे सभी देश मिलकर पाक को आतंकवादी घोषित कर सकें। इस दौरान राहुल गर्ग, विपिन वित्थरिया, अवधेश चैहान, शेखर शंखवार, राजकुमार राठौर, ओमप्रकाश शंखवार, अनुपम राठौर, बालकदास शंखवार, कन्हैयालाल, सुनील पाठक, कृष्णा गर्ग, डॉ श्याम प्रताप, धर्मेंद्र शंखवार, राजीव गर्ग, रामू राठौर, गौरव, राजीव दिवाकर, कृपाल, विष्णु राठौर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh