फिरोजाबाद थाना मटसैना क्षेत्र गांव मटामई में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गयी। मायक पक्ष ने पति सहित ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जाहिर की है। वही थाने में तहरीर भी दी है।
थाना मटसैना के गांव मटामई निवासी 24 वर्षीय सरस्वती देवी पत्नी विकास की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। घटना के बाद मृतका के पति ने मायका पक्ष को घटना की जानकारी दी। बेटी के घर आये मायका वालों ने पति सहित ससुराल के कई लोगों के खिलाफ थाने में हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही पति को पूछताछ के लिए थाने ले गयी।
About Author
Post Views: 359