श्री बाबा महाकाल पालकी महोत्सव का आयोजन नौ अगस्त को

महाआरती डा. मयंक भटनागर किड्स स्कूल प्रबंधक नव श्रंगार आरती नगर विधायक मनीष असीजा करेंगे

दिल्ली द्वारा राजपूत एण्ड पार्टी की अदभुत झांकी, भव्य फूल बंगला, डमरू यात्रा रहेंगे मुख्य आकर्षण

गंज मौहल्ला स्थित पोरवाल धर्मशाला में श्री बाबा महाकाल भक्त मण्डल समिति ने कराया अवगत

फिरोजाबाद-गंज मौहल्ला स्थित पोरवाल धर्मशाला में हुई एक प्रेस वार्ता के दौरान श्री बाबा महाकाल भक्त मण्डल समिति ने अवगत कराया कि नौ अगस्त 2021 को सायं चार बजे से श्री बाबा महाकाल पालकी राधाकृष्ण मन्दिर से सेंट्रल चौराहा, बर्फखाना चैराहा होती हुई डाकखाना स्थित मन्दिर श्री सिद्धेश्वरनाथ महादेव पर संपन्न होगी। बताया गया कि श्री बाबा महाकाल पालकी महोत्सव के आयोजन में सुबह चार बजे से श्री सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर में भव्य रूद्राभिषेक एवं मुख्य आकर्षण के रूप में दिल्ली द्वारा राजपूत एण्ड पार्टी की अदभुत झांकी, भव्य फूल बंगला, डमरू यात्रा एवं पालकी मार्ग पर पुष्प वर्षा पालकी महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहेगा। पालकी की महाआरती डा. मयंक भटनागर व श्रंगार आरती नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा की जायेगी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh