यह है काम का जुनून,,,,, ना दिन देखें, ना रात, ना ही ये देखते है मूसलाधार बरसात
कल रात आश्वासन समिति की बैठक लखनऊ से लौटते समय घर आने से पूर्व पहुंचे पुल निर्माण कार्य प्रगति देखने,
आज भी अल सुबह से सेंट्रल एंपावर्ड कमेटी दिल्ली की टीम जिस के चेयरमैन सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज माननीय जयकरंन जी सचिव श्री अमरनाथ शेट्टी सदस्य श्री महेंद्र व्यास व ई डी एन राव जी के साथ Manish Asija जी स्वयं के प्रस्तावित आशावाद रेलवे पुल के निरीक्षण को पहुंच गए। खुद जोरदार बारिश में भीगते हुए कराया पूरे पुल का निरीक्षण।
लगातार आ रहे अवरोधों/ मकान /दुकान को हटवा कर निर्माण कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही फ़िरोजाबाद की सम्मानित जनता को ये ऐतिहासिक, जनउपयोगी, लोक लोक महत्व के अतिआवश्यक, लाइनपार क्षेत्र की नई दिशा व नया जीवन देने वाला आशाबाद रेलवे पुल मिलने वाला है।
इस पुल से होकर सीधा लखनऊ दिल्ली एक्सप्रेसवे पर पहुंचा जा सकेगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh