कपडा व्यापारी की दुकान से लाॅकर से सोने के जेवराज चोरी…..

थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड मरघटी के सामने की घटना

सीओ सिटी ने थाना पुलिस संग किया मौका मुआयना, बताया जल्द करेंगे खुलासा

व्यापारी ने बताया कम से कम एक करोड का हुआ है नुकसान

फिरोजाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड मरघटी के सामने एक कपडे की
दुकान से लाॅकर के अंदर एक व्यक्ति ने प्रवेश कर लाॅकर की चाबी उठा खोल
सोने के जेवरात चोरी कर ले गये। शुक्रवार को दोपहर दुकान खोली तो पता चला। सूचना पर थाना पुलिस संग सीओ सिटी ने मौका मुआयना किया।
इस संबंध में दुकान स्वामी थाना उत्तर क्षेत्र रामकृष्ण नगर निवासी
श्यामबहादुर शर्मा ने मीडिया को बताया कि उनकी इसी थाना क्षेत्र जलेसर रोड मरघटी के सामने श्याम वस्त्र भंडार के नाम से दुकान है उनकी दुकान में झपकी लगी तभी किसी व्यक्ति ने प्रवेश किया और सीढियो से लाॅकर की चाबी उठाई लाॅकर खोला और तकिया का कवर उसमें से निकाला एवं सारा सामान ले गया, बताया कल दोपहर की बात थी वह शाम को दुकान से घर चले गये, जब आज।दुकान पर आये दुकान खोली तो चाबी न मिलने पर घर से लाॅकर की दूसरी चाबी लाये तब पता चला, फिलहाल वह कम से कम एक करोड का नुकसान बता रहे थे। सीओ सिटी ने थाना पुलिस संग मौका मुआयना किया और बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही इसका खुलासा करेंगे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh