फिरोजाबाद। लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश नए नायाब तरीके खोज निकालते हैं। एक लग्जरी गाड़ी में बैठकर अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर बदमाशों ने पशु व्यापारी को लूट लिया, जिसका पुलिस ने आज खुलासा कर दिया।
14 जुलाई को थाना जसराना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी चंद्रभान सिंह पुत्र दिवारीलाल मैक्स गाड़ी से हाथरस की सिकंदराराऊ मंडी से बकरा खरीदने के लिए जा रहे थे। तभी कार सवार बदमाशों ने उनसे 10 लाख 45 हजार रुपए लूट लिए थे। बदमाशों ने अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए नोटों की जांच करने के लिए कहा था। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को थाना एका, रामगढ़ और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर पैड़त नहर पुल के पीछे बने मंदिर के पास से चार बदमाशों को दो मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया। जबकि इनके तीन साथी मौका पाकर भाग निकले। पकड़े गए लोगों की तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध असलाह, कारतूस और पशु व्यापारी से लूटी गई छह लाख की रकम बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम मोना उर्फ यादवेन्द्र पुत्र मुकेश चन्द्र निवासी ग्राम एमाहसन (नगला मिल्क) थाना बरनाहल मैनपुरी, सूरज भदौरिया पुत्र ब्रजेश भदौरिया निवासी गांव मकरन्दपुर थाना करहल मैनपुरी, अनिल कुमार उर्फ पिण्टू पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी नगला अमर सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद, राज कुमार पुत्र भूरे खटीक निवासी बाई पास रोड वेदनटोला थाना कुरावली मैनपुरी हैं जबकि फरार होने वालों के नाम इस गैंग का मुखिया सन्दीप यादव उर्फ सिघंम पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी ग्राम अन्जनी थाना बिछवा मैनपुरी, गौरव उर्फ लम्बू निवासी सलू का नगला थाना बरनाहल मैनपुरी और चंकी उर्फ अंकित पुत्र ब्रजेश निवासी मोहल्ला वेदनटोला कुरावली मैनपुरी हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh