विकास कार्याें की समीक्षा बैठक मे जिलाधिकारी ने सरकार की योजनाओं, विकास कार्यक्रमों में धीमी गति पर सम्बन्धित अधिकारियों को लगायी फटकार, मांगे स्पष्टीकरण।
जनपद में संचालित परियोजनाओं को रात-दिन कार्य कराकर जल्द कराया जाए पूर्ण।

फिरोजाबाद/06 अगस्त/सू0वि0 सभी कार्यदायी संस्थायें जनपद में संचालित परियोजनाओं, निर्माणाधीन कार्याें को रात-दिन कार्य कराकर प्रत्येक दशा मंे माह दिसम्बर-2021 तक पूर्ण कराऐं। कार्याें में किसी भी प्रकार का विलम्ब होने पर उत्तरदायित्व का निर्धारण करते हुये कठोर कार्यवाही की जायेगी। धन की कोई कमी आडे नही आएगी, जिस विभाग को धन की आवश्यकता है, अथवा कार्य की अवशेष धनराशि शासन से अवमुक्त कराने के लिए पत्राचार कराऐं।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री जी की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान दियें। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, जिला पंचायत, खादी ग्रामोद्योग, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जल निगम व सेतु निगम आदि विभागों द्वारा जनपद मेें संचालित कार्याेें की एक-एक कर गहनता से समीक्षा की। उन्होने सभी विभागों द्वारा संचालित कार्याेेें की सूची तलब करते हुये सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दियें कि उनके क्षेत्रांतर्गत कराये जा रहे कार्यांे का निरीक्षण करें एवं गुणवत्ता अवश्य देखें, जिन मामलोें में अंर्तविर्भागीय समन्वय की आवश्यकता हो, उन्हे तत्काल उनके संज्ञान में लाया जायें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियोें से कार्य के दौरान आ रही समस्याओं की भी जानकारी ली तथा मौके पर ही मौजूद अधिकारियोें को निर्देशित करते हुये निराकरण भी कराया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कार्याें में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों पर नारजगी व्यक्त करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगे। उन्होने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं, कार्यक्रमों की खराब स्थिति पर मुख्य चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने के साथ उनके विरूद्ध, उनके उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा। इसी प्रकार जनपद में पशुओं के टीकाकरण के खराब स्थिति एवं गायों की अच्छे से देखभाल न होने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण भी मांगा। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वह गौशालाओं के रख-रखाव पर और अधिक ध्यान दें, सभी गौ संरक्षण केंद्र पर हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित कराऐं। इसके लिए उन्होने सभी विकास खण्ड अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह नव निर्वाचित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से आर्थिक सहयोग लें। उन्होने प्रधानमंत्री ग्राम स्वरोजगार योजना में कम आवेदन प्राप्त होने पर एवं योजना में रूचि न लेने पर खादी ग्रामोद्योग अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। कन्या सुमंगला योजना के सफल संचालन के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि वह अधिक से अधिक आवेदन कराऐं और जनपद में कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहने पाए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़़, अर्थ एवं संख्याधिकारी ए0के0दीक्षित, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार कुरील, समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञा शकर, जिला कृषि अधिकारी रविकंात सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाआंें के अधिकारी मौजूद रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh