सिरसागंज। नगर के आइडियल पब्लिक स्कूल में आयोजित किये गये कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ परिणाम लाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे पालिका चेयरमैन और विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने छात्रों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान विद्यालय स्टाफ के अलावा बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।
शुक्रवार को नगर सिरसागंज में करहल रोड़ स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्रों के सम्मानित करने के लिये एक कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बेहतर परिणाम लाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर शील्ड से नवाजा गया। इस दौरान छात्रों के साथ अभिभावकों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅचे पालिका चेयरमैन सोनी शिवहरे एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्वेता पोरवाल तथा आदेश पोरवाल ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान स्कूल प्रबन्धन की ओर से अतिथियों का फूलमालाओं, शाॅल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। राष्ट्रगान के साथ शुभारम्भ हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा सीबीएसई हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को तिलक व माल्यार्पण करते हुए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी सफल छात्रों को स्कूल प्रबन्धन की ओर से बधाईयाॅ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के अलावा मेधावी छात्र छात्रायें उपस्थित रहीं। स्कूल की इण्टरमीडिएट में टाॅपर अनन्या सिंह 98.2 प्रतिशत, आदित्य जादौन 97.8 प्रतिशत, अमन प्रताप सिंह 97.4 प्रतिशत, शिवप्रकाश 97.4 प्रतिशत, चंचल धाकरे 97.2 प्रतिशत पाकर मेधावियों की सूची में सबसे ऊपर हैं। इन मेधावियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरूजनों को दिया है। वहीं स्कूल के डायरेक्टर देश दीपक गुप्ता एवं प्रधानाचार्या अंजली पोरवाल ने बताया कि स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने अपने स्कूल के छात्र छात्राओं के सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इस मौके पर आदेश पोरवाल,आनंद पोरवाल, मिथलेश आशीष पोरवाल एवं विद्यालय का समस्त शिक्षक एवं बच्चो के अभिभावक मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh