प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजयुमो माननीय तेजस्वी सूर्या जी द्वारा देश के 127 एथलीट टोक्यो ओलम्पिक प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे है उनका उत्साहवर्धन करने के लिए मुहिम के अंतर्गत आज सुबह 7:00 बजे प्रार्थना का कार्यक्रम किया गया है ! राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी जी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष गौतम जी के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर फिरोजाबाद द्वारा महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में प्रार्थना के कार्यक्रम का आयोजन करौली मंदिर के पास सिल्लोडी सरकार की बगीची में होआ जिसमें समस्त भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, मोर्चा ,प्रकोष्ठ एवं प्रकल्प ने भाग लिया। जिला अध्यक्ष महानगर श्री राकेश शंखवार जी ने कहा प्रार्थना में शक्ति है और हम सब लोगों ने एक साथ मिलकर भारतवर्ष के जो खिलाड़ी ओलंपिक टोक्यो में भाग ले रहे हैं ईश्वर उनको शक्ति प्रदान करें और निरंतर सफलता की और बढ़ाएं और वह सभी मिलकर देश के गौरव को बढ़ाएं जिससे संपूर्ण संसार में हमारा देश सर्वोच्च शिखर पर रहे! महापौर नूतन राठौर जी ने कहा ओलंपिक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए एवं जीत के लिए भाजयुमो द्वारा लगातार जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वह बहुत ही शानदार है और आज के प्रार्थना के कार्यक्रम के माध्यम से खिलाड़ियों के लिए ईश्वर से उनके स्वास्थ्य के प्रति जीत के प्रति एक भाव हम सब के द्वारा रखा गया ! भाजयुमो महानगर अध्यक्ष भाजयुमो अंकित तिवारी ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए कहा प्रार्थना में शक्ति है प्रार्थना के माध्यम से इंसान भगवान तक पहुंचता है आज हमने प्रार्थना की कै टोक्यो में चल रहे ओलंपिक में हमारे सभी खिलाड़ी विजई हो आज प्रार्थना के कार्यक्रम में आए हुए सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु मंडल अध्यक्ष सेक्टर संयोजक बूथ अध्यक्ष एवम् अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी बन्धु को धन्यवाद ज्ञापित किया! आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष- मनीष जी, मुकेश जी, राकेश जी, पार्षद हरिओम वर्मा, गेंदालाल राठौर, संजय राठौर भाजपा से नितेश अग्रवाल भाजयुमो से अंशुल, सूरज, बंटी, हिमांशु, राहुल, मुकुल, यशीर हुसैन, धर्मेंद्र, आकाश, दीपक, मुकेश, रंजीत, भोले, सोनू, कर्ण, बादल, मोना, मनोज, नरेश, विष्णु, ई.दिलीप, संजय, प्रियांशु, शिब्बू,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh