आगरा में आगरा-ग्वालियर रोड पर बस और ट्रक की भिड़ंत में 20 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने बस से बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. बस झांसी से दिल्ली जा रही थी।

आगरा: आगरा-ग्वालियर रोड स्थित गांव बाद थाना मलपुरा क्षेत्र में बस और ट्रक की भिड़ंत में 20 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसा इतना भयंकर था कि लोग उसकी आवाज सुनकर गांव के लोग जाग गए। मौके पर भीड़ लग गई. लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

आगरा-ग्वालियर रोड स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव बाद में शुक्रवार सुबह लगभग 3:30 बजे तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जाग गए. मौके पर जाकर देखा तो चाहर ट्रेवल्स की बस में पीछे से एक कंटेनर में टक्कर मार दी थी. इसमें चालक-परिचालक सहित 20 से अधिक लोग घायल हो गए. ग्वालियर हाईवे पर चीख-पुकार मच गई. लोगों ने घायल चालक-परिचालक सहित सवारियों को बाहर निकाला. सूचना पाकर थाना मलपुरा क्षेत्र के कस्बा चौकी प्रभारी मदन सिंह भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए. एंबुलेंस 108 और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को आगरा भेज दिया गया

झांसी से दिल्ली जा रही चाहर ट्रैवल्स की बस में सवारिया बेफिक्र होकर सोते हुए जा रहीं थीं. चालक राजेश चौहान और सवारी वसीम अली ने बताया है कि वह झांसी से आ रहे थे और दिल्ली जा रहे थे. अचानक तेज धमाका हुआ तो उनकी नींद उड़ गई. उन्हें लगा कि मानो अब जान बचना मुश्किल है, लेकिन प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार सभी घायलों को अस्तपताल भेजा गया और हम सबकी जान बची।

ग्राम प्रधान के बड़े भाई सुनील कुमार ने बताया है कि वह घर के बाहर सो रहे थे. जैसे ही हाईवे पर तेज धमाका हुआ तो उनकी नींद खुल गई. देखा तो बस में सवारिया घायल पड़ी थीं. ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. 20 से अधिक सवारियां घायल हुईं हैं, जिन्हें निजी अस्पताल एवं जिला अस्पताल भेज दिया गया है. ट्रक और बस के बीच हुई भिड़ंत से ग्वालियर हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई. मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी मदन सिंह ने जाम को खुलवाया. उन्होंने बताया है कि ट्रक के सामने कोई वाहन आ गया था, जिसने ब्रेक लगा दी. वहीं, ट्रक ने भी ब्रेक लगा दी और पीछे से तेज गति से आ रही सवारियों से भरी बस टकरा गई. इस हादसे में 20 से अधिक सवारियां घायल हुईं हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh