समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जनेश्वर मिश्र ‘छोटे लोहिया’ की जयंती को लेकर सपा राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने 5 अगस्त को साइकिल यात्रा निकाली थी. इस साइकिल यात्रा से सपा का 2022 के विधानसभा चुनावी आगाज भी माना जा रहा है, तो वहीं इस दौरान फिरोजाबाद जिले में साइकिल रैली के दौरान कार्यकर्ताओं पर कोविड प्रोटोकॉल और धारा 144 के उल्लंघन का आरोप भी लगे हैं. यही नहीं, जिलाध्यक्ष समेत 350 सपा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

फिरोजाबाद:
यूपी के फिरोजाबाद जिले में 350 सपा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन नेताओं पर गुरुवार को आयोजित साइकिल रैली के दौरान कोविड प्रोटोकॉल और धारा 144 के उल्लंघन का आरोप है. जिन सपा नेताओं पर केस दर्ज हुआ है, उनमें जिलाध्यक्ष और पूर्व एमएलसी शामिल हैं।

बताते चलें कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हर विधानसभा इलाके में साईकिल यात्रा निकाली थी. सपा का यह आंदोलन प्रदेश व्यापी था. फिरोजाबाद जिले में यह आंदोलन बगैर अनुमति के किया जा रहा था. जिले के शिकोहाबाद शहर में पुलिस ने आंदोलनकारी सपा नेताओं से जब अनुमति दिखाने को कहा तो सपाई नहीं दिखा सके थे. जिसके बाद पुलिस ने साइकिल यात्रा को रोकने की कोशिश की थी. यात्रा रोके जाने को लेकर सपा नेताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुयी थी. नाराज सपाईयों ने हंगामा किया था. सपाई साइकिलों की सड़क पर फेंक कर धरने पर बैठ गए थे

साइकिल रैली को लेकर जनपद के दो थानों शिकोहाबाद और रसूलपुर में दो केस दर्ज किए गए हैं. पहला मुकदमा थाने में 200 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज कराया गया है, जिसे खुद कोतवाल बृजेश कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराया है. जबकि दूसरा केस रसूलपुर में 150 सपाईयों के खिलाफ दर्ज हुआ है, जिसमें जिलाध्यक्ष डीपी यादव समेत 35-40 लोगों को नामजद समेत 150 अज्ञात सपा नेताओं पर केस दर्ज हुआ है. रसूलपुर थाना प्रभारी अजय किशोर का कहना है कि जो केस दर्ज हुआ है उसमें जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. सपा नेताओं और धारा 144 के उल्लंघन और कोविड महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh