फिरोजाबाद। ग्राम सभा मोढा के पंचायत घर में प्रधान मिथलेश यादव की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया।
प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि पंचायत के विकास एवं ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रत्येक ग्रामवासी के सहयोग और समर्थन की आवश्यकता होती है। उनका नैतिक कर्तव्य भी है। प्रधान और सचिव तो 24 घंटे इसके लिए संघर्ष करते ही हैं आप सभी का सहयोग और समर्थन मिल जाए तो निश्चित ही पंचायत को ऊंचाइयों पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। ग्राम विकास अधिकारी हरेंद्र पाल सिंह बघेल ने नागरिक चार्टर पढ़कर सुनाया और सभी को समझाया कि किस योजना के लिए आवेदन करने के बाद कितने दिन में उसका निस्तारण होगा और उसका शुल्क कितना होगा या निशुल्क होगा। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई। बैठक में शैलेंद्र शुक्ला, पूर्व प्रधान रविंद्र कुमार, गंधर्व सिंह, दिवारी लाल, सुरेंद्र सिंह, सोजी राम, मुन्नालाल, अरविंद कुमार, सुभाष चंद्र, ओमकार, मनोज कुमार, अशोक कुमार, रमन बाबू, सर्वेश कुमार, प्रभुदयाल, कालीचरण, सरोज कुमारी, रामवीर, इकबाल खान, पूरन सिंह, आशा देवी, प्रेमा देवी, ममता, इरफान, अवनीश कुमार, अनोखेलाल, पप्पू आदि मौजूद रहे।