लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) आज साइकिल यात्रा (Bicycle rally) निकाल रही है. इस यात्रा का नारा है ‘यूपी का ये जनादेश, आ रहे हैं अखिलेश”. साइकिल यात्रा से पहले लखनऊ (Lucknow) में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने भारतीय हॉकी टीम को ओलिंपिक में ऐतिहासिक जीत पर बहुत-बहुत मुबारकबाद और बधाई दी. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमने पहले कहा था कि यूपी में सपा350 सीटें जीतेगी, लेकिन जिस तरह से लोगों में गुस्सा है उसे देख लगता है कि जनता समाजवादी पार्टी को 400 सीट जितवा सकती है.

अखिलेश ने कहा कि साइकिल यात्रा के लिए समाजवादी पार्टी का पूरा नेतृत्व और कार्यकर्ता आज सड़कों पर है. आज हम समाजवादी पार्टी के संस्थापक हमारे नेता जनेश्वर मिश्र को याद कर रहे हैं. जनेश्वर मिश्र जी से हमने सीखा था कि हक़ के लिए कैसे संघर्ष करना है. हम अपने हकों के लिए संघर्ष करने जा रहे हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार ऑक्सीजन तक नहीं दे पाई . कोरोना के मिस मैनेजमेंट की वजह से न जाने कितने लोगों की जान चली गई. अखिलेश यादव ने कहा कि जनता में जिस तरह की नाराजगी है, उससे हो सकता है कि समाजवादी पार्टी को जनता 400 सीट जितवा दे.

किसानों के मुद्दे पर बोले…
भाजपा के घोषणापत्र में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा था। आज उत्तर प्रदेश का किसान जानना चाह रहा कि काले क़ानून के बाद, जिस तरह से मंड़ी बंद हो चुंकी हैं, क्या उनकी आय दोगुनी हई? आज भी किसानों के गन्ने का बकाया है:

भाजपा के घोषणापत्र में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा था। आज उत्तर प्रदेश का किसान जानना चाह रहा कि काले क़ानून के बाद, जिस तरह से मंड़ी बंद हो चुंकी हैं, क्या उनकी आय दोगुनी हई? आज भी किसानों के गन्ने का बकाया है: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव pic.twitter.com/1mbh4jHfNZ


‘बीजेपी के पास प्रत्याशी कम पड़ेंगे’

अखिलेश यादव ने कहा कि आज तो स्थिति ऐसी है कि बीजेपी के पास प्रत्याशी कम पड़ जाएंगे, प्रत्याशी भाजपा का टिकट नहीं मानेंगे. उन्होंने कहा कि जो पार्टी ये कहती थी कि अपराधियों से दूर रहेंगे, वहीं भारतीय जनता पार्टी अपराधियों के शरण में जा रही हैं. पार्टी में अपराधी शामिल जा रहे हैं.

अभी मिर्जापुर में मैंने सुना कि बीजेपी नेताओं ने कहा कि पूरा का पूरा मैनिफेस्टो उन्होंने लागू किया है. जबकि सच ये है बीजेपी ने अब तक अपना मैनिफेस्टो खोला तक नहीं है. ये मैनिफेस्टो नहीं बनाते हैं. बीजेपी के लोग मनी फेस्टो बनाते हैं. इन लोगों लिए पॉलिटिक्स बिजनेस है.

‘जनता को कंफ्यूज करते-करते खुद हुए कंफ्यूज’
अब जब चुनाव आ रहा है, वैसे-वैसे ये लोग दलितों, पिछड़ों, मुसलमान भाइयों पर प्यार दिखा रहे हैं. जबकि पूरे साढ़े 4 साल बर्बाद कर दिए. इनके लिए न कोई फैसला किया, न कोई काम किया, अन्याय किया, जेल भेजा और आज जब चुनाव करीब आ रहे हैं तो उनके करीब जाना चाहते हैं. बीजेपी का धोखा इन वर्ग ने देखा है. बीजेपी की काम करने की संस्कृति नहीं रही है. आज भी ये लोग समाजवादियों के काम का उद्घाटन कर रहे हैं. ये जनता को कंफ्यूज करते-करते खुद कंफ्यूज हो रहे हैं, तभी तो अपराधियों के साथ आ रहे हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार विज्ञापनों में उत्तर प्रदेश को नम्बर वन बता रही है. लेकिन कुपोषण में नंबर वन, गंगा में लाशें बहाने में नंबर वन, गंगा किनारे दफन लाशों पर से कफन उतारने में नंबर वन, चिताओं के जलने में नंबर वन, कोरोना के दौरान दवाइयों की कालाबाजारी में नंबर वन, नागरिकों को इलाज के अभाव में मारने में नंबर वन , उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दौरान अध्यापकों की बलि देने में नंबर वन, उत्तर प्रदेश 1600 से अधिक अध्यापकों की मौत को सिर्फ 3 बताने में नंबर वन, रोजगार मांगने वाले विद्यार्थियों पर लाठी चलाने में नंबर वन, उत्तर प्रदेश 70 लाख नौकरी देने का वादा करके अपने वादे से पलट जाने में नंबर वन, उत्तर प्रदेश में नौकरी का वादा करके पलट जाने में नंबर वन, उत्तर प्रदेश बेगुनाहों को जेल में डालने में नंबर वन, उत्तर प्रदेश माननीय न्यायलय की अवहेलना करने में नंबर वन, उत्तर प्रदेश महिला असुरक्षा में नंबर वन, उत्तर प्रदेश विशेष जाति और धर्म के लोगों पर अत्याचार करने में नंबर वन, उत्तर प्रदेश बड़े-बड़े होर्डिंगों और पोस्टर लगाकर अपनी नाकामी को छिपाने में नंबर वन, उत्तर प्रदेश ज्युडीशियल डेथ में नंबर वन.

अखिलेश ने कहा कि ये तो अभी शुरुआत है, कई चीजों में बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश को नंबर वन बना दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि डीएनए को लेकर एक बात को मैंने सुना है, जिस तरह से हमारे मुख्यमंत्री जी को लैपटॉप चलान नहीं आता है. इसलिए लैपटॉप नहीं बांटा. वह डीएनए का फुल फॉर्म भी नहीं जानते होंगे.

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh