प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत आज दिनांक 5 अगस्त 2021 को वार्ड नंबर 4 के मोहल्ला करबला गली नम्बर 10 में राशन डीलर बाबूराम शंखवार जी की दुकान पर निशुल्क अन्न वितरण का कार्यक्रम हिन्दुवादी पंडित हृदेश शर्मा कट्टर हिन्दू राष्ट्रीय अध्यक्ष(गौ प्रकोष्ठ) द्वारा किया गया जिसमें क्षेत्रीय पार्षद रामकली के पुत्र हरीसिंह व लेखपाल महोदय व जिला कार्यकरणी अध्यक्ष ओमप्रकाश शंखवार जी व जिला उपाध्यक्ष नरेश शंखवार व शेखर शंखवार व पवन शंखवार आदि लोग उपस्थित रहे
About Author
Post Views: 366