आज गरीबों को वितरित किया राशन, लाभार्थियों से पीएम मोदी करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्रों को निःशुल्क राशन वितरित किया जाएगा. इस दौरान दुकानों पर जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. वहीं जिले की राशन की दुकानों पर वीवीआईपी स्वयं राशन वितरित करेंगे. इन दुकानों पर टेलीविजन स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का प्रसारण किया जाएगा. बताया जा रहा है कि लाभार्थियों से पीएम मोदी संवाद करेंगे।
इन सरकारी राशन की दुकानों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. यहां झोले में राशन लेने के बाद पात्र लाभार्थी अपनी सेल्फी भी क्लिक कर सकेंगे. इस दौरान पात्र व्यक्तियों को पांच-पांच किलो प्रति यूनिट राशन का निःशुल्क वितरण किया जाएगा. नगर की हर सरकारी राशन की दुकान से न्यूनतम 32 व्यक्तियों को राशन वितरित किया जाना है।
About Author
Post Views: 695