प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का कल होगा आगाज, शासन से नामित जिले की नोडल अधिकारी की निगरानी में होगा ‘‘अन्न महोत्सव‘‘ कार्यक्रम।
मा0 प्रधानमंत्री जी के उदबोधन का उचित दर दुकानों पर टेलिविजन सेट के माध्यम से होगा सजीव प्रसारण।
फिरोजाबाद/04 अगस्त/सू0वि0 जिले की 859 कोटे की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का भव्य आगाज कल होने जा रहा है, इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लीं गयीं हैं। मुख्य कार्यक्रम सुहाग नगर स्थित उचित दर विक्रेता मिथलेश देवी की दुकान पर बीएसएनएल काॅलोनी प्रांगण एवं सैलई बम्बा बाईपास रोड स्थित उचित दर विक्रेता अशोक कुमार पैट्राॅल पम्प पर होगा, इसके साथ ही पूरे जनपद में उचित दर विके्रताओं की दुकानों पर यह कार्यक्रम उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जनपद की समस्त उचित दर दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया गया है। सभी उचित दर दुकानों पर पांच अगस्त को मा0 प्रधानमंत्री जी के सजीव प्रसारण को देखने के उपरान्त मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के फोटोयुक्त बैग सहित खाद्यान्न का वितरण मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जायेगा।
जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, चैयरमैन नगर पालिका व नगर पंचायत एवं ग्राम प्रधानगण की उपस्थिति में 05 किग्रा0 खाद्यान्न निःशुल्क बैग सहित वितरण कराया जायेगा। अन्न महोत्सव के सफल क्रियान्वयन के सम्बंध में जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह द्वारा तहसील स्तर पर जोनल मजिस्ट्रेट, ब्लॉक स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व उनके सहयोगार्थ पूर्ति निरीक्षक व विपणन निरीक्षकों की तैनाती की गयी है। साथ ही साथ ग्राम विकास विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम, नगर पालिका, ऑगनवाड़ी आदि विभागों के कर्मचारियों को दुकान स्तर पर नोडल, पर्यवेक्षणीय कार्य हेतु नामित किया गया है, जो अपनी देखरेख में कार्यक्रम को निर्देशानुसार सम्पन्न करायेंगे। उचित दर दुकानों पर उक्त कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाने हेतु उचित दर दुकानों को फूलों से सजाने, टेण्ट लगाने, लाभार्थियों के बैठने हेतु कुर्सी, पेयजल, की व्यवस्था पूर्ति निरीक्षकों के माध्यम से करायी गयी है। योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मा0 प्रधानमंत्री जी0, मा0 मुख्यमंत्री जी0 के फोटोयुक्त स्टेण्डी सूचना विभाग द्वारा दुकानों पर प्रदर्शित करायी गयी हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 श्री सुधीर एम0 बोबडे़ ने बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिले के आला अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही या मनमानी करने वाले को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम को पूरे मनोयोग से लगकर सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।
बैठक के दौरान जनपद नोडल अधिकारी ने जनपद में स्वीकृत विभिन्न सरकारी योजनाओं जिला योजना, सासंद निधि, त्रिस्तरीय पंचायतों की निधियांे एवं अन्य विभागीय योजनाओं के अंतर्गत अधूरेे व अपूर्ण कार्याेें की समीक्षा की। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इन सभी कार्याें को सूचीबद्ध करते हुए त्वरित गति से पूर्ण कराऐं। उन्होने कहा कि किसी भी कार्य में यदि कोई रूकावट या समस्या आ रही हो तो वह बिना संकोच के बताए उसका निदान किया जाएगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh