फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र के लेबर कॉलोनी स्थित बेस्ट ग्लास कंपाउंड के समीप बुधवार की प्रात एक युवक की किसी ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।
बुधवार की प्रात बेस्ट गिलास कंपाउंड के समीप एक युवक किसी ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। परंतु शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अज्ञात के रूप में जिला अस्पताल लेकर आई है। शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की आयु लगभग 30 वर्ष बताई गई है।
About Author
Post Views: 390