सिरसागंज। वैश्विक महामारी के इस दौर में अभी विद्यार्थी विद्यालय से दूर रहकर ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ऑनलाइन शिक्षा के लिए विद्यार्थी दूरदर्शन, ज्ञान गंगा, स्वंयप्रभा चैनल आदि के माध्यम से भी अपने अध्ययन को कर रहे हैं।
श्रीएमडी जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विद्यालय में ऑनलाइन कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों के व्हाट्सएप समूह बनाकर अध्ययन कराया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों को लिखित कार्य, ऑडियो, वीडियो, यूट्यूब चैनल, गूगल मीट के माध्यम से समझाया जा रहा है। जिन विद्यार्थियों के पास स्मार्टफोन नहीं है, उन्हें दूरदर्शन एवं ज्ञान गंगा के द्वारा भी पढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिन विद्यार्थियों के पास स्मार्टफोन नहीं है, उनके लिए घर जाकर पढ़ाने के लिए सम्पर्क किया गया। तदुपरांत उनके घर जाकर उन्हें अपने मुख्य अध्यापित विषय के स्वलिखित नोट्स से पढ़ाकर उन्हें नोट्स की छायाप्रति भी अध्ययन के लिए प्रदान की। जिससे विद्यार्थी अपने कार्य को पूर्ण कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने श्री एम. डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के कक्षा 12 के छात्र हर्ष कुमार एवं इमरान अली को कार्य पूर्ण करने के साथ याद करने के लिए भी प्रेरित किया। विषय से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए सम्पर्क करने के लिए निर्देश भी दिए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh