फिरोजाबाद। राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष गौतम के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में ध्यान व योग कार्यक्रम का आयोजन करौली मंदिर के पास सिल्लोडी सरकार की बगीची में किया गया। जिसमें समस्त भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं प्रकल्प ने भाग लिया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा योग ध्यान भारतवर्ष की पुरानी पहचान है। आज संपूर्ण संसार योग व ध्यान के माध्यम से संपूर्ण समाज को नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है। योग व ध्यान शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है। महापौर नूतन राठौर ने कहा भाजयुमो द्वारा आज योग व ध्यान के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं हमारे देश के प्रतिनिधित्व कर रहे ओलंपिक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए बहुत ही शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे युवाओं की खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। भाजयुमो महानगर अध्यक्ष भाजयुमो अंकित तिवारी ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए 6 अगस्त को होने वाले प्रार्थना के कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला मंत्री निर्मल, मंडल अध्यक्ष केशव देव शंखवार, राकेश गौतम, पार्षद हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया, गेंदालाल राठौर, भाजपा से अजय गुप्ता, नितेश अग्रवाल, भाजयुमो से सुमित, हेमंत, अंशुल, सूरज, बंटी, हिमांशु, राहुल, मुकुल, धर्मेंद्र, धीरज, आकाश, दीपक, श्याम सिंह, सुभाष, श्याम, रवि, कर्ण, प्रेमपाल, बादल, मोना, नरेश, सोबरन, आशीष आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh