मामला फिरोजाबाद नारखी के ग्राम पंचायत राजपुर कोटला के पावर हाउस का है। जहां पर 11 केवी लाइन का खम्मा पानी में 15 फुट डूबा हुआ था और तार पानी को छू रहे थे, जिसके चलते एक युवक को करेंट भी लग गया था, और एक्सटेंशन इंजीनियर पुष्पेंद्र चौहान ने मौके पर आकर लाइन शिफ्ट करने के आदेश दिए थे, जिसको आज जूनियर इंजीनियर मनीष कुमार गुप्ता एक कड़ी मेहनत के साथ रात को 8:30 बजे तक अपनी टीम के साथ कार्य किया। जिससे समस्त ग्रामीणों ने जूनियर इंजीनियर मनीष गुप्ता की तारीफ की और जमकर के नारेबाजी की तथा समस्त ग्रामीणों ने संपूर्ण बिजली विभाग को धन्यवाद दिया।
About Author
Post Views: 334