कांग्रेस अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक प्रसाद जी के निर्देश अनुसार 3 अगस्त सन 1947 को नेहरू जी की कैबिनेट में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का नाम प्रस्तावित किया गया था। इसके उपलक्ष में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संत कुमार द्वारा पीके इंटर कॉलेज कोटला रोड टापा खुर्द से एक चार किलोमीटर की पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी, जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला महासचिव दुष्यंत कुमार धनगर,जिला सचिव जगदीश बाल्मीकि मौजूद रहे।पदयात्रा के दौरान अनुसूचित जाति एवं जनजाति के जिला अध्यक्ष संत कुमार ने कहा आज जिस तरह से एससी/एसटी के लोगों को परेशान किया जा रहा है उनके साथ अन्याय किया जा रहा है एससी/एसटी समाज आने वाले 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी की सत्ता को उखाड़ कर माननीय प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में 2022 में कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का काम दलित समाज करेगा पदयात्रा के दौरान संत कुमार, अनिल कुमार जाटव, जगदीश बाल्मीकि, हरपाल सिंह, रवि कुमार, सत्यवीर सिंह, नीरज कुमार, सचिन कुमार, आकाश कुमार, अंकित, प्रियांशु, शुभम सिंह, विकास सुमित कुमार, सत्य प्रकाश आदि लोग उपस्थित थे।
सादर
संदीप तिवारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh