देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी के आवाहन पर कोरोना जैसे महामारी की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए 3 अगस्त को एक महाअभियान के तौर पर चयन किया गया।
इस क्रम में फिरोजाबाद नगर में 7 स्थानों राष्ट्रीय श्रमिक स्कूल कर्बला, KP मैरिज होम हिमाउंपुर, श्यामा देवी इंटर कॉलेज, राधा वाटिका नगला पचिया, हंसवाहिनी स्कूल, वाटिका पब्लिक स्कूल, ज्योति वाटिका मुरली नगर में बृहद टीकाकरण अभियान रखा गया, इसको क्लस्टर बनाकर कर्बला क्षेत्र, हिमाउंपुर क्षेत्र, मोती का नगला, मुरली नगर का क्षेत्र लिया गया है, यह छेत्र श्रमिक बाहुल्य मेहनतकश ब घनी आबादी के निवासियों का है।
असीजा जी द्वारा जगह-जगह जाकर क्षेत्रीय माता बहनों बुजुर्ग नवयुवकों को जागरूक किया जा रहा है कि टीकाकरण ही एकमात्र बचाव का उपाय है।
इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग की सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ वैक्सीनेशन नोडल डॉक्टर बी पी सिंह अभय प्रताप सिंह एएनएम, आशा बहने, वेरीफाईयर, वेक्सीनेटर, सम्मानित पार्षदगण श्री अशोक राठौर विद्याराम संखवार आशीष यादव हरिसिंह समाजसेवी व पार्टी के पदाधिकारीगण चंद्र मोहन चक्रवर्ती रोमी सागर गुड्डू राठौर मंडल अध्यक्ष श्री भूरी सिंह राठौर, पूर्ब पार्षद चंद्रभान चंदू, योगेश शंखवार, आदि का सहयोग रहा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार