राशन कोटेदारों ने आज जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर राशन वितरण का भुगतान कराने की मांग की।
ज्ञापन देते हुये मनोजकान्त मोदी, मनोज मिश्रा, पुरुषोत्तम शर्मा, हीरालाल साहू सुमत जैन, विमलादेवी सेठिया, सत्यनारायण अग्रवाल, अशोक कुमार, श्यामसुन्दर नामदेव, कृष्णादेवी, सुदर्शन सिंह, बालचन्द्र कदोरा, [प्रमोद भानपुरा, उदयसिंह आदि ने बताया कि उन्होंने माह जून व जुलाई में नफसा के तहत ई-चालान से धनराशि जमा की थी। प्राप्त राशन को शासन के आदेश पर फ्री में बाँट दिया गया, लेकिन चालान की धनराशि के अलावा कमिशन व भाझ आज तक नहीं मिला। इसके अलावा वर्ष 2005 से राशन | उठान का भाड़ा भी नहीं दिया गया। आर्थिक हालत खराब होने के कारण कोटेदार माह अगस्त का चालान जमा करने में असमर्थ हैं। उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने उनकी समस्या सम्भागीय लेखाधिकारी झाँसी को भेजने का आश्वासन दिया।