श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अचानक बकरी के सामने आने से पलटी, करीब दो दर्जन लोग बताये घायल
थाना मक्खनपुर क्षेत्र जेवडा रोड का बताया गया मामला, लोगों में मची चीख पुकार
थाना पुलिस संग कई एम्बुलेंस पहुंची मौके पर, घायलों को भिजवाया जा रहा जिला अस्पताल
फिरोजाबाद-थाना मक्खनपुर क्षेत्र जेवडा रोड पर नसीरपुर बटेश्वर से एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार श्रद्धालुओं में उस समय चीख पुकार मच गई, जब अचानक से ट्रैक्टर के सामने बकरी आ गयी उसे चालक ने बचाने का प्रयास किया तो गाडी लहक गयी जिससे ट्रैक्टर पलट गया, जिसमे 21 लोग घायल और 3 लोग ज्यादा गंभीर होने के कारण आगरा रेफर कर दिया। ट्रैक्टर मे सवार लोग इधर उधर गिरे और चीख पुकार मची आसपास के ग्रामीण भी आ गये कई एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है
About Author
Post Views: 431