फिरोजाबाद। स्व. तलब सिंह यादव एडवोकेट की स्मृति में उनके पुत्र एसीसी सीमेंट के अधिकारी विनोद यादव ने युद्धवंशी मैरिज होम धीरपुरा टूंडला में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उन्होने बताया कि अपने पिता के सपने पूरा करने का उद्देश मानते हुए 200 से अधिक पौधे लगाए हैं। 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य है। साथ ही कहा कि जब हरी भरी धरती होगी, हरा भरा आकाश होगा, वृक्षारोपण करके हरियाली फैली होगी। तब मानव जीवन में हर किसी के शुद्ध हवा मिलेगी। यही मेरा उद्देश है। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत के वरिष्ठ पदाधिकारी अक्षय यादव, श्याम गुप्ता, रामखिलाड़ी यादव, नेत्रपाल यादव, सीमा यादव, चंद्रशेखर यादव आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 313