देश भर में चूड़ियों के लिए मशहूर फिरोजाबाद जिले का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है. इस जिले का नाम फिरोजाबाद से बदलकर चंद्र नगर रखने की तैयारी है. इस पर जिले से भाजपा सांसद चंद्रसेन जादौन ने इसका समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद का पहले नाम चंद्रवार था, जिसे बदला गया था.

फिरोजाबाद: देश भर में चूड़ियों के लिए मशहूर फिरोजाबाद जिले का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है. इस जिले का नाम फिरोजाबाद से बदलकर चंद्र नगर रखने की तैयारी है. दो दिन पहले जहां जिला पंचायत की बैठक में जहां जिले के नाम को बदलने के प्रस्ताव पर मोहर लगी थी, तो अब बीजेपी के सांसद चंद्रसेन जादौन ने भी इस प्रस्ताव को अपना समर्थन दिया है. जिले का नाम बदलने की सुगबुगाहट काफी दिनों से चल रही थी. पिछले दिनों खुले मंच से जिले के प्रभारी मंत्री मोती सिंह उर्फ राजेन्द्र सिंह ने फिरोजाबाद को चंद्र नगर के नाम से भी संबोधित किया था

31 जुलाई को फिरोजाबाद जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में वैसे तो विकास और जनहित के तमाम प्रस्ताबों पर मोहर लगी थी, लेकिन एक प्रस्ताव और पारित हुआ था जो चर्चा का बिषय बना हुआ है. बैठक में फिरोजाबाद सदर के ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव ने जिले का नाम चंद्र नगर रखने का प्रस्ताव रखा, जिसे बोर्ड ने सर्वसम्मति से पारित कर शासन को भेज दिया है. ईटीवी भारत की टीम ने जिला पंचायत की बैठक में जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव रखने वाले ब्लॉक प्रमुख से बातचीत की. उनका कहना था कि फिरोजाबाद नाम तो बाद में पड़ा था, पहले इसका नाम चंद्रवार था, जिसके साक्ष्य अभी भी मौजूद है.

उन्होंने बताया कि लोगों की भावनाओं के अनुरूप ही नाम बदलने के प्रस्ताव को लाया गया है, क्योंकि इसे पहले बदला गया था. जिला पंचायत के प्रस्ताव पर फिरोजाबाद के सांसद चंद्र सेन जादौन ने भी मोहर लगा दी है. उन्होंने कहा है कि फिरोजाबाद का नाम पहले भी चंद्रवार था, जिसे बदला गया था. इसलिए इसका नाम चंद्र नगर रखने को समर्थन दिया जा रहा है

क्या है इतिहास

फिरोजाबाद के इतिहास की बात करें तो इसका पुराना नाम चंद्रवार ही था. यहां के राजा चंद्रसेन थे जो हिन्दू धर्म के अनुयायी थे. उन्हीं के नाम पर इसका नाम चंद्रवार पड़ा था. यहां अभी भी अवशेष मौजूद है. खंडहरनुमा एक इमारत आज भी यमुना नदी के किनारे बीहड़ में स्थित है. यहां विशालकाय जैन मंदिर भी स्थित है. राजा चंद्र सेन चौहान वंशीय थे, जिनका 1194 में मोहम्मद गोरी के बीच युद्ध हुआ था, जिसने चंद्रसेन की हार हुई थी. चंद्रवार का वर्तमान नाम फिरोजाबाद 1566 में पड़ा. कहा जाता है राजा टोडरमल जब गया की तीर्थ यात्रा से लौट रहे थे, तब उन्हें कुछ लुटेरों ने लूट लिया था. तब उनके अनुरोध पर बादशाह अकबर ने अपने मनसबदार फिरोजशाह को यहां भेजा था, तब चंद्रवार का नाम बदलकर फिरोजाबाद हुआ था

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh