फिरोजाबाद। गुजरात निवासी अजीत भाई पटेल को अखिल भारतीय कोली समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कोली समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है। अखिल भारतीय कोली समाज की अजमेर राजस्थान में रविवार को संपन्न हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं निर्वाचन प्रक्रिया के उपरांत निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष अजीत भाई पटेल को आगामी तीन वर्ष के लिए विधिवत राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। उन्होंने सूरत गुजरात निवासी प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी चंद्र बदन पीठावाला को 32 मतों के अंतर से पराजित किया। चुनावी प्रक्रिया में फिरोजाबाद निवासी राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री भगवानदास शंखवार मौजूद रहे। श्री पटेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कोली समाज के प्रदेश महामंत्री भगवानदास शंखवार, जिलाध्यक्ष रामकिशोर शंखवार, विद्याराम शंखवार पार्षद, मनोज शंखवार पार्षद, प्रेमचंद्र शंखवार पार्षद, योगेश शंखवार पार्षद, हैत सिंह शंखवार पार्षद, अमित माहौर, जय किशन शंखवार, केशव देव शंखवार, घनश्याम टेलर, मनोज शंखवार कबीर, रविंद्र सिंह शंखवार, राधा देवी शंखवार, कृष्ण गोपाल शंखवार, डॉ राम बहादुर शंखवार आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh