प्रेम संबंधों के चलते शातिर अभियुक्त ने की युवती की हत्या

थाना रसूलपुर क्षेत्र खाली प्लाॅट में मिला था शव, बाद में हुई शिनाख्त

एसपी ग्रामीण डा. अखिलेश नारायण सिंह ने वार्ता कर किया खुलासा

फिरोजाबाद-पुलिस लाइन सभागार में हुई वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण डा.
अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि 30 जुलाई को सत्यपाल प्रजापति पार्षद ने एक अज्ञात महिला का शव सुरेश गुप्ता पुत्र सीताराम गुप्ता निवासी हुण्डावाला बाग गली नंबर 18 थाना रसूलपुर के खाली पडे प्लाॅट में पडा होने की सूचना दी। उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ उनके व एसपी सिटी, सीओ सिटी डाॅग स्क्वायड टीम व फोरेंसिक टीम द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। बताया एसएसपी अशोक कुमार के निर्देशन में घटना की गहनता से जांच की जा रही थी तभी वादी मुकदमा राकेश पुत्र कालीचरण निवासी सती नगर थाना रसूलपुर द्वारा तहरीर दी गई कि उसकी पुत्री कुमारी ज्योति उम्र करीब 18 वर्ष 29 जुलाई 2021 को घर से दवा लेने गई थी तब से घर नहीं आई। जब उसे मृतका का फोटो दिखाया गया तब शिनाख्त हुई। एसएसपी अशोक कुमार के निर्देशन में अलग।अलग टीम बनाकर घटना के अनावरण को निर्देशित किया गया था। बताया कि एक अगस्त को शातिर अभियुक्त राजकिशोर पुत्र रामसिंह निवासी दिल्ली वाले लाला के मकान के पास सती नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर को उसके घर से गिरफतार कर
लिया गया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किये गये छुरा रक्त रंजित आलाकत्ल को घटनास्थल के पास से बरामद किया गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि अभियुक्त राजकिशोर द्वारा बताया गया कि चूडी बनवाता था ठेके पर इस लडकी के घर, वहां से इनके प्रेम संबंध बने, यह बीकानेर चला गया था बाद में जब वहां से आया तो लडकी इसके संग कहीं जाने की बात करने लगी तब इसने पूरी योजना बना ली थी फिर घटना को अंजाम दिया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh