फिरोजाबाद में हाईवे पर एक खड़े ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर किसी काम से कुछ देर के लिए रुका था जिसके बाद उसने देखा ट्रक के केबिन से आग की लपटें निकल रही हैं। ड्राइवर ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया। हालांकि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन ट्रक का केबिन जलने से काफी नुकसान हुआ है।
ट्रक में लदी थीं 7 अर्टिगा कार
करतार गुड्स कैरियर मानेसर गुड़गांव कंपनी के ट्रक का ड्राइवर श्रीचंद्र निवासी इटावा है। शानिवार शाम को वह अर्टिगा की 7 कार लादकर गुडगांव से इलाहाबाद जा रहा था। ड्राइवर के मुताबिक रास्ते में किसी जरूरी काम को करने के लिए वह उतरा था तभी उसने गाड़ी से धुआं उठता देखा। थोड़ी ही देर में गाड़ी से आग की लपटें उठने लगी। उसने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब आग ने विकराल रूप ले लिया।
पूरी तरह से जल गया ट्रक का केबिन
आग की भयावता देख ड्राइवर ने फायर बिग्रेड और पुलिस को फोन किया। जिसके बाद फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुची। करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब ट्रक का केबिन पूरी तरह से जल चुका था। वहीं मौके पर चौकी प्रभारी राजा के ताल एवं थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना को लेकर जांच पड़ताड़ की। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।
हो सकता था बड़ा हादसा
जिस ट्रक में आग लगी, उसमें 7 अर्टिगा कार लदी थीं। ट्रक का केबिन अलग होने के कारण आग पीछे लदी गाड़ियों तक नहीं पहुंची। जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ है। वहीं कोई जनहानि भी नहीं हुई।