फ़िरोज़ाबाद। श्री सुरत्न सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री शांतिनाथ विधान धूमधाम से संपन्न हुआ

फ़िरोज़ाबाद के श्री छदामीलाल जैन मंदिर में श्री सुरत्न सागर जी महाराज के सानिध्य में वर्षायोग कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है जिसके अंतर्गत नित्य प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम संपन्न किए जा रहे है इसी कड़ी में 1 अगस्त रविवार को सुबह सर्वप्रथम गुरूजी के सानिध्य में श्री जी का अभिषेक शांतिधारा पूर्ण विधि विधान से कराइ गई तत्पश्चात श्री शांतिनाथ विधान संपन्न कराया गया जिसमे काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्तिथ हो कर स्वयं को धन्य बनाया !! श्री शांतिनाथ विधान में पुण्यार्जक बनने के लिए समिति द्वारा 1100 रूपए की सहयोग राशि सुनिश्चित की गई है !! इसके बाद श्री छदामीलाल जैन मंदिर में ही गुरूजी की आहारचर्या हुई !! दोपहर में गुरूजी द्वारा सामायिक तथा प्रतिक्रमण किया गया तथा रात्रि में गुरूजी की आरती एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया समिति के पदाधिगणो ने समाज से अपील की है की कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्तिथ हो कर धर्मलाभ ले कार्यक्रम में मुख्य रूप से चातुर्मास समिति के अध्यक्ष निमिष जैन,शैलेन्द्र जैन,विशाल जैन,अजय जैन बजाज, आदिश जैन, शेंकी जैन, राज जैन आदि लोग मौजूद रहे


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh