फिरोजाबाद।
कैला देवी स्थित ब्रह्माकुमारीज के युवा मिशन की श्रृंखला के तहत कौशल अनुभव का आयोजन हुआ। जिसमें कई युवाओं ने भी अपने कौशल के अनुभव साझा किये।
कार्यक्रम का शुभारंभ आर्मी ऑफिसर संजय वर्मा, नगर निगम ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया, एसआरके पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रभास्कर राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुपम शर्मा, मीनू अरोरा और सरिता दीदी ने किया। सेंटर की मुख्य संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि युवा में कई कौशल छिपे हुए हैं। उन कौशलों को उजागर करने के लिए हमें दूसरों के अनुभव सुनने चाहिए। ऑनलाइन जुड़े आर्मी ऑफिसर संजीव वर्मा ने अपना अनुभव साझा करते हुये कहा कि मेरे जीवन में बहुत परिस्थितियां आयी। लेकिन मैंने मैडिटेशन के द्वारा हर परिस्थिति पर विजय पाई और आज भी मैडिटेशन से ही आगे बढ़ रहा हूं। एसआरके कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रभास्कर राय ने कहा कि युवा को अपने जीवन में कभी हार नहीं माननी हैं। सदा आगे बढ़ते जाना है। व्यापार मंडल की अध्यक्ष अनुपम शर्मा ने बताया कि मेरे जीवन मे बहुत उतार चढ़ाव आये लेकिन मैंने डेली मेडिटेशन करना शुरू किया और मेरी मन की स्थिति और मेरा व्यापार सब ठीक हो गया। ब्रांड एंबेडकर कल्पना राजौरिया ने कहा कि अगर हम एक ही लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर ले तो जीवन में कुछ भी असम्भव नहीं हैं। मीनू अरोरा ने कहा मुझे तो ब्रह्माकुमारीज से ही प्रेरणा मिली है कि जीवन के कैसे जिया जाता हैं। कई युवाओं ने भी अपने कौशल के अनुभव साझा किये। कार्यक्रम का संचालन अंजना दीदी ने किया। इस दौरान करीब 80 युवतियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में खुशी बहन, रचना बहन, छाया शर्मा आदि मौजूद थी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh