फिरोजाबाद। यश बाबा ग्रुप द्वारा आसफाबाद चैराहा स्थित कार्यालय पर जिला प्रधान संगठन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव का चाॅदी मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि जिले के प्रधानों ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे चुना है। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए तन, मन और धन से संघर्षरत रहूंगा। पंचायतों की समस्याओं तथा प्रधानों के सम्मान के लिए किसी भी सीमा तक जाकर संघर्ष करूंगा। इसके लिए चाहे जो भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े पीछे नहीं हटूंगा। शीघ्र ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठकर पंचायतों की समस्याओं और शिकायतों के निस्तारण के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। सभी प्रधान साथी अपने पद की गरिमा को बनाए रखें। स्वागत समारोह में मिथिलेंद्र सिंह यादव, कुलदीप सिंह यादव, पुष्पेंद्र सिंह यादव, दयाल, शैलेंद्र शुक्ला, दिनेश चंद उपाध्याय, संदीप कुमार सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh