फ़िरोज़ाबाद में बहुजन महासेना, भारत द्वारा देश मे मोदी सरकार द्वारा सरसो के तेल डीजल,पेट्रोल,गैस सिलेंडर आदि पर बढ़ते हुए दामों को और महिला उत्पीड़न,दलित उत्पीड़न, बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर

फ़िरोज़ाबाद में बहुजन महासेना भारत के लीगल सेल के आगरा अलीगढ़ के मण्डल अध्यक्ष डॉ.भगवान दास निर्मल जी की अध्यक्षता में रसूलपुर स्थित अम्बेडकर पार्क से प्रारम्भ कर नालबंद चौराह,घण्टाघर,सेंट्रल चौराहा,सदर बाजार होते हुए जैन मंदिर स्थित सुभाष चौराहा पर पहुँचे और महंगाई का विरोध किया बहुजन महासेना भारत ने बैलगाड़ी पर मोटर साईकल रख कर पेट्रोल व डीजल का विरोध किया बहुजन महासेना,भारत के जिलाध्यक्ष योगेंद्र कुमार सागर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा खाने के सरसो के तेल डीजल,पेट्रोल आदि पर जिस प्रकार दामों को बढ़ाया है उस प्रकार से देश की आम जनता महंगाई से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है,बहुजन महासेना भारत के मण्डल अध्यक्ष डॉ.भगवान दास एडवोकेट जी ने कहा की देश की आम जनता को बीजेपी के अत्याचार से मुक्त कराने के लिए बहुजन महासेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक चौधरी पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन कर रहे हैं और 2022 में बहुजन महासेना बीजेपी मुक्त उत्तर प्रदेश कर देगी।
भारी बरसात में प्रदर्शन में आई बहुजन महासेना की कार्यकर्ता किरन कुमारी ने कहा कि आज स्कूल बंद पड़े है और दारू के ठेकों को चालू कर दिया है, जिसकी बजह से पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है प्रदर्शन में आई श्रीमती अल्पना जी ने कहा गैस सिलेंडर 320 का मोदी के केंद्र में आने पहले था लेकिन मोदी के आने के बाद वही सिलेंडर 980 रुपए का आता है और सब्सिडी तो गायब ही हो गई है, किसी के खातों में सब्सिडी आती ही नहीं महिलाओं के उत्पीड़न दलितों के साथ उत्पीड़न आदि ओर बीजेपी चुप्पी साध कर बैठी है अब बहुजन महासेना बीजीपी द्वारा दलितों महिलाओं उत्पीड़न और आम जनता पर महंगाई की मार बर्दास्त नहीं करेगी पूरे उत्तर प्रदेश में बहुजन महासेना भारत द्वारा महंगाई व दलित,महिलाओं ब मज़दूरों का उत्पीड़न करने वालो बीजीपी सरकार के विरूद्ध प्रर्दशन कर 2022 के बीजेपी को चुनाव में हारने का कार्य करेगी।
प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष योगेंद्र कुमार सागर,महानगर अध्यक्ष करन सारवान, कार्तिक , 70 वर्षीय दादी श्रीमती शीला देवी श्रीमती अल्पना,श्रीमती अंजना देवी, श्रीमती पूजा देवी, किरन कुमारी, मंजू देवी सुनीता देवी,नेन्ही,विनोद वाल्मीकि, रजनी देवी,संजू वाल्मीकि, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील वाल्मीकि, रितिक वाल्मीकि,मटसेना से श्रीनिवास,अभिषेक,मनोज वाल्मीकि महलई,रामकिशोर, विक्रम कुमार,मीना देवी, बीडीसी सुभाष वाल्मीकि आदि उपास्थित थे


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh