फिरोजाबाद में बरसात ने गांव में छीना एक परिवार का आशियाना और दो जानवर हुए घायल

फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनवारा के गांव डूडपुरा मैं रिमझिम बारिश होने के कारण आज सत्य वीर पुत्र फूल सिंह व सोनवीर पुत्र फूल सिंह के मकान की दीवार ढह जाने से 2 भैंस घायल हो गई और मकान की छत गिरने से यह परिवार बेघर हो गया आज मीडिया की टीम ने जाकर देखा तो इस परिवार को रहने के लिए छत भी नसीब नहीं है गांव के चंद् लोगों एवं ग्राम प्रधानपति ने बताया कि परिवार बहुत ही गरीब है बरसात में मकान की दीवार और छत ढह जाने से इनको रहने के लिए कोई जगह पर्याप्त नहीं है अतः मैं सरकार से अपील करूंगा कि मेरी ग्राम सभा मैं गरीब बेसहारों को प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के तहत मकान दिलवाने की कोशिश करूंगा अभी हम सब ग्रामवासी इस परिवार का रहने के लिए इंतजाम कर रहे हैं


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh