फ़िरोज़ाबाद में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी तहसील परिसर पहुंचे जहां पर उन्होंने किसानों की नीतियों और एक किसान की सर्पदंश से मौत हो जाने पर अनुदान को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने पीड़ित परिवार हुकम सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी सुजावलपुर थाना नसीरपुर कि 19 जुलाई को सर्पदंश से मौत हो जाने पर सरकार से सहायता को लेकर मांग करते हुए एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा भारतीय किसान यूनियन (भानु) के अध्यक्ष भानु प्रताप ने आज चिल्ला बॉर्डर पर कहा कि जो दिल्ली में जो कुछ हुआ उससे मुझे बेहद तकलीफ पहुंची है उन्होंने आगे कहा कि ‘जो लाल किले पर जो दूसरा झंडा फहराया गया उनका मैं विरोध करता हूं जिन लोगों ने पुलिस पर हमला किया है उनका विरोध, जिन्होंने उदडंता किया है उनका विरोध जिन्होंने किसान संगठनों को बदनाम किया है उनका मैं विरोध करता हूं इन सारे घटनाक्रम से दुखी होकर मैंने अपने नेताओं को हटाकर आंदोलन से अलग होने का ऐलान किया था उन्होंने कहा कि जो भी राजनीतिक दल इन झंडा फहराने वालों का समर्थन करता है उनका भी विरोध करता हूं।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार