आशू शंखवार पुत्र आनंद शंखवार (चूड़ी जुड़ाई श्रमिक) उम्र 10 बर्ष निवासी 9/3 कर्रवला पीपल मंडी का कल शायं भुजरिया विसर्जन तालाब सुहाग नगर फ़िरोज़ाबाद में बच्चो के साथ नहाने के दौरान डूबने से देहांत हो गया।
सूचना पर तत्काल विधायक सदर श्री Manish Asija जी मृतक बेटे के आवास पर परिजनों से मिल सांत्वना दी, उपजिलाधिकारी महोदय को सूचित कर मौके पर कानूनगो लेखपाल स्थानीय पुलिस को बुलाया, सम्भव ब नियमानुसार सरकारी मदद के दिये निर्देश।

मृतक के पिता श्री आनंद शंखवार
06398172129


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh