पत्रकारिता केवल एक समाज सेवा है, निष्पक्ष पत्रकार जानिए कैसे कर रहे है,समाजसेवा…..

किसी का शासकीय काम अटका पड़ा है तो पत्रकार को फोन

पुलिस आपकी नहीं सुन रही हैं तो पत्रकार को फोन

ट्रैफिक पुलिस ने वाहन पकड़ लिया तो मित्रों व सगे संबंधियों द्वारा किसी पत्रकार को फोन

किसी को इलाज में मदद चाहिए तो पत्रकार को फोन

किसी बच्चे को स्कूल में एडमिशन नहीं मिले या स्कूल की व्यवस्था संतोषजनक ना हो तो पत्रकार को फोन

2-4 घंटे बिजली गोल रहे तो पत्रकार को फोन

बिजली बिल औसत से ज्यादा आ जाए तो पत्रकार को फोन

अस्पताल के बिल में छूट दिलवाना हो तो पत्रकार को फोन

घर का कोई सदस्य बिन बताये कहीं चला जाये तो पत्रकार को फोन

डॉक्टर द्वारा मरीजों के उपचार से सन्तुष्टि ना मिले तो पत्रकारों को फोन

किसी के साथ धोखाधड़ी हुई है तो पत्रकारों को फोन

किसी और की जमीन पर कोई और कब्जा करने लगे तो पत्रकार को फोन

कोई किसी का उधारी लौटाने से इनकार कर रहा हो तो पत्रकार को फोन

किसी के मोहल्ले में सफाई व्यवस्था ठप्प हो तो पत्रकार को फोन

कोई शासकीय, सार्वजनिक, सामाजिक या धार्मिक कार्यक्रम हो तो पत्रकार को फोन

और भी बहुत से प्रकरणों एवं समस्याओं पर फोन करते है…….

सभी पत्रकार बन्धु इस तरह की सेवा देने के लिए हर पल तैयार भी रहते है, लेकिन क्या कभी आप लोगों ने सोचा है कि उन्हें इसके बदले क्या मिलता है, पत्रकारों के भी घर परिवार में भी बीवी बच्चे बुजुर्ग माता पिता होते हैं, इन सबका खर्च वो कैसे पूरा करता होगा।

इसी लिए आपसे निवेदन है
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””
आप अपने सम्पर्क के पत्रकार बन्धु को किसी आयोजन पर य त्यौहार के अवसर पर विज्ञापन अवश्य दे, यदि सम्भव हो तो प्रतिमाह में एक विज्ञापन अवश्य दे,साथ ही अखबार और विज्ञापन बिल का समय पर भुगतान करें।ताकि पत्रकार बन्धु भी अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाते हुए, आपकी सेवा में आपके साथ सदैव निडरता पूर्वक खड़े रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh