फिरोजाबाद। अधिवक्ता परिषद का 29वां स्थापना दिवस शुक्रवार को जनपद न्यायालय स्थित अधिवक्ता सभागार में मनाया गया। जिसमें अधिवक्ता परिषद के उद्वेष्य एवं आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी जिला जज महेश नौटियाल ने कहा कि अधिवक्ताओं को वकालात के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी करने चाहिये। अधिवक्ता परिषद इस क्षेत्र में काम कर रहा है। विशिष्ठ अतिथि अधिवक्ता परिषद के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि कोरोन काल में भी उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिवक्ताओं के लिये एक बड़ी धनराशि जारी की है। जो वार काउंसिल के माध्यम से अधिवक्ताओं के पास पहुंचेगी। मुख्य वक्ता अधिवक्ता डी के द्विवेदी ने कहा कि देश को स्वतंत्र कराने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका रही है अधिवक्ता केवल विधि व्यवसायी ही नही बल्कि सामाजिक कार्यों को करने वाले लोग है। अधिवक्ता परिषद इस क्षेत्र में पूरे देश में अपना काम कर रहा है। न्याय केन्द्र के माध्यम से गरीब व साधनहीन लोगों को न्याय दिलाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं सफल संचालन महामंत्री ठा. दलवीर सिंह तौमर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बार एसोसियेशन के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, महासचिव देवेन्द्र यादव, अचल सिंह राठौर, जेपी शर्मा, डम्बर सिंह कुशवाह, प्रेम निवास, अरूण कुमार शर्मा, अजय कुमार राही, विमल यादव, भुवनेश्वर यादव आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh