फिरोजाबाद। जनपद न्यायालय के जिला जज संजीब फौजदार एवं सचिव सुब्रत पाठक के निर्देशानुसार पीएलबी मनोज गोस्वामी एवं पंकज कुमार चतुर्वेदी के द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन वार्ड नंबर 7 मोहल्ला श्यामनगर कर्बला किया गया। शिविर की अध्यक्षता पार्षद हेतसिंह शंखवार ने की। शिविर में मुख्य रूप से दुष्यंत यादव, हरी बाबू, विपिन, मनोज कुमार, सुखपाल, रिंकू, संदीप जैन, तिलक सिंह, दिनेश, रमेश्बर दयाल आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 215