फिरोजाबाद। उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक लिखित परीक्षा जनपद में 7 एवं 8 आगस्त को आयोजित होगी। परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक के रूप में प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया है।
उन्होन सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वह कोषागार के डबल लाॅक से प्रशन पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर समय से उपलब्ध कराऐंगे। प्रशन पत्र केंद्र व्यवस्थापक द्वारा दो कक्ष निरीक्षकों तथा कंेद्र पर तैनात पर्यवेक्षक की उपस्थिति में खोला जाएगा। उन्होने परीक्षा में लगे सभी प्रशासनिक अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिए है कि परीक्षा को सुचिता पूर्ण कराए और प्रश्नपत्र खोलने की पूरी प्रक्रिया की पूरी वीडीयोग्राफी कराई जाए। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाईल फोन, इलैक्ट्राॅनिक उपकरण, सयंत्र या इलैक्ट्राॅनिक घडी, संवाद के अन्य साधन, ब्लूटूथ लेकर किसी भी अभ्यर्थियों को ना जाने दिया जाये। परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर अभ्यर्थियों की सघन चैकिंग कराई जाए। परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त किसी के पास मोबाइल नही रहेंगे इसके लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh