फिरोजाबाद। किसान यूनियन संगठन के सदस्य हुकुम सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी सुजावलपुर थाना नसीरपुर सर्पदंश से हुई मौत पर मुआवजा की मांग को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप ने उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद को ज्ञापन दिया।
पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसानों को मूल्य तय करने का अधिकार मिलना चाहिए। 72 सालों से किसान गुलामी की जिंदगी जी रहा है। राजनेता, बिजनेसमैन अपने स्वतंत्र है। किसान भी मूल्य तय करने में स्वतंत्र होना चाहिए। हम तीन बिल कानून के विरोध में नहीं है। हमारी मांग एमएसपी को लेकर है। हमारी मांग है किसान आयोग का गठन हो, अब तक का किसान केसीसी बकाया माफ हो।
About Author
Post Views: 259