फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र सुहागनगर भुजरिया वाले तालाब में एक नौ वर्षीय बच्चे की डूब कर मौत हो गई। आनन-फानन में परिजन जिला अस्पताल लाये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को बगैर पोस्टमार्टम कराये घर ले गये। बताते चलें कि थाना दक्षिण क्षेत्र पीपल मंडी गली नंबर नौ/3 करबला निवासी
आनंद का नौ वर्षीय पुत्र आशू खेलते खेलते सुहागनगर भुजरिया वाले तालाब पर निकल गया, जहां बताया गया डूब गया, आनन-फानन में परिजनों को पता चला तो निकाल कर जिला अस्पताल लाये। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक सिद्धार्थ यादव ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि करीब नौ साल का आशू नामक बच्चा आया था जब यहां देखा तो मृत अवस्था में आया था।
About Author
Post Views: 367